एजुकेशन

अग्रसेन महिला शाखा एवं युवा शाखा द्वारा “प्रोजेक्ट ज्ञानसेतु” की शुरुआत

सूरत: अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा एवं युवा शाखा द्वारा 25 नवंबर 2024, सोमवार को “प्रोजेक्ट ज्ञानसेतु” की शुरुआत की गई। जिसके अंतर्गत एसएमसी शाला क्रमांक 160 और 337 के विद्यार्थियों के लिए रोचक साप्ताहिक गतिविधियां जैसे क्विज, इंडियन मैप, ब्रेन बूस्टर, रूबिक’ कयुब, पीरियड्स एवं हाइजीन अवेयरनेस और योगा आयोजित किया गया। कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक इन गतिविधियों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बच्चों को ज्ञानवर्धक गेम्स भी खिलाएं गए। इस कार्यक्रम में अग्रवाल विकास ट्रस्ट अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, सचिव अनिल अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, महिला अध्यक्षा सोनिया गोयल, सीमा कोकरा, प्रीति गोयल, युवा शाखा पावर गर्लस यशवी अग्रवाल, जयंती पोद्दार, दिशिता गोयल सहित महिला और युवा के अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button