नाना पाटेकर और अमिताभ बच्चन के बीच मजेदार डायलॉग्स, KBC 16 के अपकमिंग एपिसोड में होगा धमाल

मुंबई, 13 दिसंबर: कौन बनेगा करोड़पति 16 का आगामी एपिसोड इस बार दर्शकों के लिए कुछ खास लेकर आ रहा है। इस शुक्रवार के एपिसोड में फिल्म वनवास की स्टारकास्ट, जिसमें नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और निर्देशक अनिल शर्मा शामिल होंगे, शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
नाना पाटेकर और बिग बी का गाने पर डांस: हाल ही में जारी किए गए प्रोमो में नाना पाटेकर को गाते हुए देखा गया। वह मोहम्मद रफी का प्रसिद्ध गाना ‘मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया’ गा रहे थे और साथ में अमिताभ बच्चन भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर डांस करते नजर आए। दोनों का यह दिलचस्प और मस्ती भरा अंदाज दर्शकों को काफी भा रहा है।
हॉट सीट पर मजेदार डायलॉग्स का दौर: प्रोमो में नाना पाटेकर और अमिताभ बच्चन के बीच दिलचस्प डायलॉग एक्सचेंज भी देखने को मिला। नाना पाटेकर अपनी फिल्म वेलकम का मशहूर डायलॉग “सब कुछ भगवान का दिया है- बंगला, गाड़ी, तुम्हारे पास क्या है?” बोलते हैं। इस पर अमिताभ बच्चन हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब देते हैं, “आज मेरे पास नाना पाटेकर हैं”। दर्शकों की हंसी थमने का नाम ही नहीं ले रही थी। इसके बाद नाना पाटेकर मजेदार अंदाज में कहते हैं, “आप अगले 25 साल तक केबीसी संभालें, फिर मैं संभालूंगा।”
एपिसोड का प्रसारण और फिल्म अपडेट: यह खास एपिसोड शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। वहीं, नाना पाटेकर की फिल्म वनवास 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।