धर्म
श्याम ओ मेरे श्याम मैं तेरा लाडला

विशाल श्री श्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन
सूरत: लखदातार सेवा समिति द्वारा अपने दूसरे वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में विशाल श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन रविवार को किया गया। समिति के अध्यक्ष मुकेश गाड़ोदिया ने बताया की इस मौके पर बाबा श्याम का भव्य दरबार वीआईपी रोड़ स्थित श्री श्याम मंदिर के लखदातार हॉल में सजाया गया। शृंगारित दरबार के समक्ष शाम साढ़े पाँच बजे अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। इसके पश्चात आयोजित भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकारों के अलावा सोनभद्र से आमंत्रित गायक कलाकार संजीव शर्मा ने भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। उनके भजन “श्याम… ओ मेरे श्याम मैं तेरा लाडला…” पर भक्त भाव विभोर होकर बाबा को मनाया। देर रात तक चले कार्यक्रम में पुष्प-वर्षा, इत्र फुहार, छप्पन भोग, महाप्रसाद आदि का भी आयोजन किया गया।